वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस 19168 रात के लगभग 2:45 भीमसेन स्टेशन के पास में पटरी से उतर गई इसमें किसी भी प्रकार जान मॉल की कोई छती नही हुईं है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है ड्राइवर के अनुसार प्रथम बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया ,कानपुर सेंट्रल से रेल दुर्घटना ट्रेन को मौके पर रवाना कर दिया गया सेंट्रल स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र खोल दिया गया है
सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया की दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ ही मेडिकल यान को भी रवाना कर दिया गया है
ट्रेन को बेपटरी होने के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए है
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए है
यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है
रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर ➡️
•••••••••••••••••••••••••••••
☎️
कनपुर 0512-2323018,0512-2323015
प्रयागराज 0532-2408128,0532-2407353
मिर्जापुर-054422200097
वाराणसी 8303994411
इटावा 7525001249
अहमदाबाद 07922113977
टूंडला 7392959702
0 टिप्पणियाँ