तीन स्कार्पियो आए कई दर्जन लोग,विरोध करने पर महिला की मां सहित तीन ग्रामीणों को भी किया घायल
प्रयागराज: बरौत हंडिया थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के पुरेगोबई गांव में शनिवार को दिन दहाड़े गांव के अंदर तीन गाडियां से पहुंचे दबंग पति व
उसके दर्जन भर दबंग साथी द्वारा असलहे व चाकू के दम पर एक महिला को जबरन बाल पकड़कर जमीन पर घसीटते हुए उसके गांव से उठा ले गए ग्रामीणों में उसका विरोध किया तो दबंगों द्वारा चार लोगो को चाकू को मार कर घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ के साथ साथ हड़कंप मचा रहा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दिया जिसके बाद
पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है । मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत
छेत्र के पुरेगोबई गांव में शनिवार दोपहर तीन स्कार्पियो से भरकर लगभग कई दर्जन दबंग किस्म के लोगो द्वारा एक महिला को असलहा व चाकू के बल पर जबरन बाल पकड़ कर जमीन पर घसीटते हुए लेकर जाने लगे वही परिजनों व ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो कई लोगों को मार कर घायल कर दिया
भाई सुनील कुमार ने बताया की
जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया जब तक पुलिस पहुंच पाती तब तक मेरी बन को स्कार्पियो में भरकर फरार हो गए । बहरहाल महिला के भाई सुनील कुमार के तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं । इस संबंध में थाना प्रभारी हंडिया से बात किया गया तो उन्होंने ने बताया की मामले को संज्ञान में लेते हुएं मुकदमा पंजीकृत करते हुएं टीम गठित कर महिला को वापस लाने के
लिए टीम को महराजगंज भदोही के लिए रवाना कर दिया गया है
0 टिप्पणियाँ