Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों ने बनाया सूने घर को निशाना जेवरात सहित लाखों का माल पार

              घर के समान को बिखरा हुए देखते हुए घर के सदस्य सुरेंद्र नाथ व नागेंद्र नाथ पांडेय


 बरौत (प्रयागराज): हंडिया थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के साहिल गांव में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और दो कमरों का ताला तोड़कर अंदर अलमारी में रखा लाखों रुपए का जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए । सुबह घर पहुंचे घर के सदस्य ने घर की हालत देखी तो सन्न रह गए। आनन फानन में घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुयायना कर लौट गई लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिल पाया । मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के सहिला गांव में शनिवार की रात चोरों ने सुरेंद्र नाथ पांडेय पुत्र स्वर्गीय भगवान प्रसाद पांडेय के घर दो कमरों में ताला तोड़कर अंदर आलमारी का भी ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों रुपए का जेवरात व नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए । जहा घटना की जानकारी भुक्तभोगी ने प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी बरौत में दिया है । वही घर के सदस्य सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया की मंगलवार को मैं अपनी पत्नी को इटावा अपने बेटे के पास पहुंचाने गया था । जहा घर पर कोई नहीं था इटावा से रविवार घर वापस पहुंचा तो नजारा देख कर आवक रह गया । तत्काल इसकी सूचना 112 को दिया । वही रविवार को बरौत पुलिस चौकी में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है । बहरहाल पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ