यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को अपने झांसे में फसाने के लिए जलसाजो ने पेपर आउट करने का दावा तक सोशल मीडिया पर कर डाला है। 23अगस्त को परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले पर्चा उपलब्ध कराने का दावा किया गया है । इसके लिए पांच से दस हजार मांगे गए है।पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने इस तरह के मामले पर एसटीएफ को भी सतर्क कर दिया है। एसटीएफ ने अपने अस्तर्बसे इसकी जांच भी शुरू कर दी है । बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण अभ्यर्थियों से अपील की है की इस तरह के झांसे में ना आए ।
टेलीग्राम पर यूपी पुलिस 2024 री एग्जाम पेपर नाम एक ग्रुप बना है । इसमें पहला संदेश 12 अगस्त को आया है जिसमे लिखा था की टेंशन लेने की जरूरत नही है , पेपर मैं आप लोगो को दूंगा , चाहे जैसे दू बस आप अपना प्रवेश पत्र तैयार रखे। साथ ही यह भी लिखा गया है पहले आप से आपकी प्रवेश पत्र की कॉपी लि जायेगी , उसके बाद ही आप लोगो को आप के बैच के हिसाब से पेपर का पीडीएफ मिलेगा । इस संदेश के बाद कई अभ्यर्थियों ने इस ग्रुप पर संदेश भेजे है , जिसमे रुपए की मांग करते हुए एक लिंक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा गया है । अचानक इस ग्रुप को डिलीट कर दिया गया और फिर इसी से मिलते जुलते नाम का एक दूसरा ग्रुप टेलीग्राम पर दिखने लगा इसमें पहले संदेश के रूप में लिखा गया की कुछ लोगो की वजह से पुराना चैनल डिलीट करना पड़ा है । अब इस पर पेपर मिलेगा
पूरी तरह से सब फर्जी है
पुलिस भर्ती के बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण बताया की ऐसे कई ग्रुप बने है पता चलते ही एसटीएफ को अलर्ट कर दिया गया है इसके झांसे में अभ्यर्थी न आए ग्रुप बनाने वालो का पता लगाया जा रहा है उधर एसटीएफ की दो टीमें भी नजर बनाए हुए है डीजीपी ने भी सभी जिलों के पुलिस मुखिया को अलर्ट कर दिया है। अब तक की जांच में यह जालसाजी ही निकली है
0 टिप्पणियाँ