Ticker

6/recent/ticker-posts

शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फार्मेटो से लिया संन्यास


श‍िखर धवन ने द‍‍िया 13 साल लंबे कर‍ियर को विराम, गब्बर ने कहा- कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी


श‍िखर धवन ने वीडियो संदेश में कहा कि उनके द‍िल में इस बात के लिए सुकून है कि उन्होंने जी भरकर देश के लिए क्रिकेट खेला. धवन ने कहा- मैं बहुत शुक्रगुजार हूं BCCI और DDCA का, ज‍िन्होंने मुझे मौका दिया और सारे फैन्स का... मैं खुद से यही बात कहता हूं कि तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फ‍िर नहीं खेलेगा, पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू देश के ल‍िए खेला और यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है.

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ