शिखर धवन ने वीडियो संदेश में कहा कि उनके दिल में इस बात के लिए सुकून है कि उन्होंने जी भरकर देश के लिए क्रिकेट खेला. धवन ने कहा- मैं बहुत शुक्रगुजार हूं BCCI और DDCA का, जिन्होंने मुझे मौका दिया और सारे फैन्स का... मैं खुद से यही बात कहता हूं कि तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा, पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू देश के लिए खेला और यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है.
0 टिप्पणियाँ