रोते बिलखते परिजन |
मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर का है. जिन दो लड़कियों की लाश पेड़ से लटकी मिली, उनमें से एक 15 साल की थी और दूसरी 18 साल की थी. इनमें से एक लड़की के पिता ने पुलिस को बताया, "सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दोनों पास के एक मंदिर में गई थीं. दोनों शाम को गई थीं. बीच में बारिश होने के कारण दोनों रात करीब 9 बजे घर आ गईं. बारिश रुकने पर रात को वो फिर मंदिर गई थीं."
लड़की के पिता ने बताया, "कार्यक्रम रात 1 बजे खत्म हुआ. जब काफी देर तक दोनों नहीं लौटीं, तो हमने तलाश शुरू की. एक बच्चे ने बताया कि दोनों उनकी चाची के घर सो गई हैं. हम वहां गए, लेकिन वहां कोई नहीं था. हमारे कई रिश्तेदार वहां रहते हैं. इसलिए हमें लगा कि बच्चियां किसी के घर सो गई होंगी और सुबह लौट आएंगी."
लोगो ने दी पेड़ पर लटकी लड़कियों की जानकारी
मंगलवार सुबह लड़की के पिता को किसी गांव के परिचित से जानकारी मिली की आम के बगीचे में किसी की लाश लटकी मिली है. लड़की के पिता ने कहा, "सुबह करीब 6 बजे थे. हम आग के बगीचे में गए. लड़कियां फंदे से लटकी हुई थीं. हमें लगता है कि किसी ने हमारी बच्चियों की हत्या कर दी है और पेड़ से लटका दिया है."
रिपोर्ट का इंतजार
फर्रूखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया, "दोनों लड़कियां अच्छी सहेलियां थीं. ये हत्या है या उन्होंने आत्महत्या की है, ये रिपोर्ट आने के बाद कहा जा सकता है. हमें मौके से एक फोन और सिम कार्ड मिला है. हम बाकी जानकारी जुटाने की कोशिश में लगे हैं.
0 टिप्पणियाँ