आगरा:
मामला ताजगंज से बेलनगंज वाले मार्ग का है। यहां रात में युवती स्कूटी से अपने घर जा रही थी। इस बीच उसके पीछे बुलेट और बाइक पर सवार पांच शोहदों पड़ गए। आरोपियों ने कई किलोमीटर तक युवती का पीछा किया। इस दौरान युवती बुरी तरह घबरा गई। आरोपियों ने युवती को टक्कर मारकर गिरा दिया और अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। तभी वहां ट्रैफिक पुलिस के सिपाही राजीव कुमार आ गए। सिपाही ने युवती को बचाया। इस दौरान आरोपी वहां से भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की शिनाख्त युसूफ और फिरोज के रूप में की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ