Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने खाया गरीब का पराठा फिर सुनी उनकी फरियाद


औरैया (उत्तर प्रदेश) : यूपी के औरैया जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी की एक फोटो वायरल हो रही है, इसमें वह फरियाद लेकर आए मजदूर के पराठे खाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, फरियादी एक पोटली में बांधकर कुछ पराठे लाया था. ऑफिस में जनसुनवाई के लिए बैठे डीएम की नजर जब मजदूर की पोटली पर पड़ी तो उन्होंने पूछा कि इसमें क्या है? मजदूर ने कहा- साहब, पराठा लाया था घर से.फिर क्या था, डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने मजदूर से पराठे खाने की इच्छा जता दी. लेकिन जब मजदूर ने कहा कि आप कहां ये पराठा खाएंगे तो डीएम फौरन उससे पराठे का टुकड़ा लेकर खाने लगे. ये देखकर मजदूर भावुक हो गया. वहीं, ऑफिस में मौजूद अफसर ये नजारा देखते रह गए. दरअसल, बीते दिनों औरैया जिले की बिधूना तहसील के गांव से एक अधेड़ उम्र का शख्स जिला अधिकारी के पास जमीनी मामले की फ़रियाद लेकर पहुंचा था. तभी डीएम ने पूछा कि नाश्ता-पानी किया की नहीं? इसपर फरियादी ने कहा कि साहब रुपये नहीं थे. इसलिए घर से ही पराठे बनवाकर लाया हूं. पराठे की बात सुनकर जिलाधिकारी ने सवाल किया- हमें भी अपने पराठे खिलाओगे? डीएम के इस सवाल पर फरियादी संकोच करते हुए बोला- मैं तो छोटा आदमी हूं. आप कहां मेरे पराठे खाएंगे. जिसपर डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने तपाक से कहा कि पराठा खिलाओगे तो ही हम आपका काम करेंगे. यह सुनने के बाद फरियादी ने घर से लाए हुए पराठों को डीएम को दे दिया. डीएम ने भी पराठे का टुकड़ा लेकर खाना शुरू कर दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ