Ticker

6/recent/ticker-posts

हार्ट अटैक आया, लिवर फटा , किडनी भी फेल

 

अनुराग शर्मा, इंस्पेक्टर मृतक फाइल फोटो

अनुराग की चलती रोडवेज बस में हुई मौत की वजह खोजते हुए प्रयागराज में डाक्टरों ने पोस्टमार्टम किया सभी यह जानकर हैरान थे की सिर्फ 32 साल की उम्र में अनुराग कैसे अब को छोड़ कर चला गया वो उत्तर प्रदेश के तेज तर्राक इंस्पेक्टरों में से एक थे

डाक्टरों ने बताया अनुराग के लिवर में पस पड़ चुका था लिवर फेल होने के बाद फट गया उस वक्त उनको बहुत ज्यादा दर्द हुआ होगा ।

फिर हार्ट अटैक भी आ गया ,यही उनकी मौत का कारण बना

डाक्टरों के मुताबिक उनकी किडनी भी डैमेज हो चुकी थी 

कैसे चलती बस में गई अनुराग की जान 

प्रयागराज में चलती बस में इंस्पेक्टर की मौत हो गई वह लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थे।घटना का पता उस वक्त पता चला जब बस प्रयागराज पहुंची। वह बस से नही उतरे । कंडक्टर जगाने आया तो उनका शरीर बेजान था। कंडक्टर ने हिलाया तो वह गिर गए 

पापा रात में आयेंगे न 

पापा रात में आ जाएंगे न, मुझे आपकी बहुत याद आ रही है 8 साल का बेटा वीर अपने पापा इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा से यह कह ही रहा था तभी उसका बड़ा भाई 10 साल के शिव ने फोन छीन लिया । उसने कहा पापा खिलौने लेकर आना 

अनुराग बस में थे। वह प्रयागराज अपने पत्नी बच्चो से मिलने जा रहे थे 

अपने आखिरी सफर में अनुराग ने अपने पत्नी बच्चो के 3 बार बार किए 

आखिर में पत्नी नेहा को फोन कर के कहा मेरी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही है मैं सोने जा रहा हु यह कह कर अनुराग ने फोन रख दिया ये शब्द अनुराग के आखिरी थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ