इंस्टाग्राम से दोस्ती कर ली तस्वीर रुपए और गहने भी वसूले
प्रयागराज के सिविल लाइंस में पड़ने वाली 11वी की छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए छात्र से दोस्ती की । इसके बाद छात्रा की कई फोटो वीडियो बना लिया तबसे लगातार वो छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा कभी हजारों रुपए तो कभी गहने मांगता था छात्रा डर की वजह से अपने मा का गहना भी उसे उठा कर दे दिए
छात्रा की सहेलियों को भी भेजी कई तस्वीरें
जब छात्रा ने रुपए देने से इंकार किया तो युवक ने उनकी सहेलियों को तस्वीर भेजनी शुरू कर दी इससे छात्रा बहुत ज्यादा डर गई फेक आईडी से वह लगातार फोटो भेजकर पैसा मांगता रहा । छात्रा ने पूरा मामला घर वालो को बताया तो पिता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी । पुलिस जांच में जुट गई है
छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर
छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया न्यू कैंट का रहने वाला माहिर गौडियाल ब्लैकमेल कर रहा है । पहले छात्रा से उसने दोस्ती की फिर उसकी कई तस्वीरें उतार ली उसके बाद से उसने रुपए और गहने वसूलने चालू कर दिए । उसने छात्रा की मां के खाते से अपने दोस्त के यूपीआई पर 20000 रुपए मगाये । मां की सोने की चैन भी ले लिया , छात्रा अकसर घरवालों को बताए बिना आरोपी को रकम देती रही फेक आईडी से निजी तस्वीर भेज कर कर रहा था छात्रा को बदनाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह वहा नही मिला
इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती
छात्रा शहर के खुल्दाबाद में एक अपार्टमेंट में रहती है ।उनके पिता प्राइवेट नौकरी करते है । छात्रा और युवक के साथ एक साल से दोस्ती है इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दोनो ने मिलना जुलना शुरू कर दिया
0 टिप्पणियाँ