Ticker

6/recent/ticker-posts

भेड़िए ने छत पर सो रहे बच्चे पर किया अटैक


 बहराइच में भेड़िए का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है

सोमवार की रात छत पर सो रहे बच्चे पर भेड़िए ने हमला कर दिया  बच्चे को खींचकर भेड़िए ले जा रहा था 

बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुन कर घरवाले उठ गए 

जब घरवाले शोर मचाए तो भेड़िए ने बच्चे को छोड़कर भाग गया लेकिन भेड़िए ने बच्चे के गले में दांत धसा चुका था 

डाक्टरों ने बच्चे को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । मामला महसी तहसील के पिपरी मोहन गांव का है 

रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी ने भेड़ियों के हमले से प्रभावित महसी तहसील का हवाई निरीक्षण किया था हमले में मारे गए मासूमों और घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की थी उन्होंने कहा वन विभाग की 165 टीम को भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगाया गया है अगर वो पकड़ में नही आया तो उसे शूट किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ